February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27अक्टूबर23*गुंमटी चौकी प्रभारी दिपक तिवारी व सिपाही आशीष शर्मा पर लगे शराब बिकवाने का आरोप

कानपुर27अक्टूबर23*गुंमटी चौकी प्रभारी दिपक तिवारी व सिपाही आशीष शर्मा पर लगे शराब बिकवाने का आरोप

*Kanpur breking news*

कानपुर27अक्टूबर23*गुंमटी चौकी प्रभारी दिपक तिवारी व सिपाही आशीष शर्मा पर लगे शराब बिकवाने व जबरन गरीब विकलांग दुकनदार की ठेले को हटाने का गंभीर आरोप*

*क्षेत्रीय लोग भी भड़के सिपाही आशीष शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप*

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले 50 शालो से लगी शब्जी की दुकान को हटाने के लिए दरोगा व सिपाही ने लगाई अपनी ताकत विकलांग बब्लु ने बताया की फजलगंज थाना क्षेत्र के गुंमटी चौकी क्षेत्र बम्बा रोड बाजार में दुकान पिछले 50 शालो से लगी हुई थी दो दिन पहले पिता की मौत के बाद जब विकलांग बब्लु दुकान लगाने पहुंचा तो भारत सूट नाम के दुकान मालिक रवि मल्होत्रा भरत मल्होत्रा ने विकलांग गाली देते हुए दुकान हटाने को बोला अगर नहीं हटी दुकान तो आंग लगवा देगें दुकान में वहीं जब मौके पर पहुंचे तो देखा और जो सुना तो आप के होश उड़ जाएगें दुकान मालिक के फोन करते ही *सिपाही आशीष शर्मा जो पिछले तीन शाल से अधिक एक चौकी पर ही पैर फैलाए हुए हैं पुराने होने पर सिपाही आशीष शर्मा की दारू तस्कर सट्टेबाज अपराधियो से तगड़ी सेंटिंग भी है* वही क्षेत्रीय लोगों ने बताया की सिपाही आशीष शर्मा पिछले कई शालो से इसी चौकी में तैनात हैं और क्षेत्र में दारू भी बिकवा रहे हैं वहीं जब पीड़ित परिवार इनसे न्याय मांगने पहुंचा तो उल्टा ही परिवार को धमकाने लगे और दुकान को हटाने के लिए दबाव बनाने लगे पीड़ित परिवार ने कानपुर कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना ये है फजलगंज पुलिस पीड़ित परिवार को कैसे न्याय दिला पाती है या एक विकलांग परिवार की दुकान से बेघर कर उसे भुखे मरने की कगार पर छोड़ देती है ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.