May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जम्मू कश्मीर26अक्टूबर23*कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, ऑपरेशन जारी।

जम्मू कश्मीर26अक्टूबर23*कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, ऑपरेशन जारी।

जम्मू कश्मीर26अक्टूबर23*कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, ऑपरेशन जारी।

कुपवाड़ा से अशोक सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

नैशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना के जवानों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि माछिल सेक्टर में मुठभेड़ स्थल से एके श्रृंखला की पांच राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “ कुपवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर, कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान शुरू कर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस त्वारित एवं समन्वित अभियान में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया।” उन्होंने कहा कि संयुक्त दल ने 25-26 अक्टूबर की दरमियानी रात में नियंत्रण रेखा के पास सरदारी नार इलाके में अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त दल के सदस्य नियंत्रण रेखा के पास कई स्थानों पर घात लगाकर बैठ गए।

उन्होंने बताया, “ संयुक्त दल ने आज घने जंग में आंतकवादियों की गतिविधियों को देखा जो हमारी तरफ घुसपैठ करने के लिए मुश्किल इलाके का फायदा उठा रहे थे। आतंकवादियों को रोका गया जिसपर उन्होंने संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जवाबी गोलीबारी में पांच अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उनका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है।” उन्होंने कहा कि मृतक आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके की तलाशी ली जा रही है। इससे पहले कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में अबतक पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.