कानपुर नगर26अक्टूबर23*मण्डलायुक्त मण्डल के सभी जिलाधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा।
आज दिनांक 26-10-2023 को मण्डलायुक्त महोदय, कानपुर मण्डल, कानपुर की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा में मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, संयुक्त विकास आयुक्त, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या तथा सम्बन्धित समस्त मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। योजनावार निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
ऽ अधीक्षण अभियन्ता नलकूप यांत्रिक एवं विद्युत दोष से खराब 32 राजकीय नलकूपों को ठीक कराकर तत्काल आख्या उपलब्ध कराएं।
ऽ जिलाधिकारी सभी मॉडल उचित दर दुकनों में कार्य प्रारम्भ कराए तथा माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूर्ण कराएं।
ऽ जिलाधिकारी एवं अपर निदेशक पशुपालन निराश्रित गोवंश को संरक्षित कराएं। यह सुनिश्चित करें कि हाईवे पर किसी भी दशा में निराश्रित गोवंश नहीं पाया जाए। मिशन मिलियन सेक्सड कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत अच्छी प्रगति सुनिश्चित की जाए। पालतू पशुओं को खुला छोड़ने पर संरक्षक से जुर्माना वसूला जाए। लम्पी स्किन डिसीज के अन्तर्गत शत-प्रतिशत दुधारु पशुओं का टीकाकरण कराए।
ऽ जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विद्यालायों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास किसी भी प्रकार का जल भराव एवं गन्दगी नहीं रहे।
ऽ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालायों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति प्रत्येक दशा में 85 प्रतिशत तक सुनिश्चित किया जाए।
ऽ सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर आवश्यक दवाइयों की कमी न हो, सेन्टर पर उपलब्ध दवाइयों की लिस्ट बनाकर चिकित्सक की टेबल पर रखा जाये। अनुपलब्ध दवाओं में से जो महत्वपूर्ण, अतिआवश्यक दवाएं कम सख्या में हो, तो उनके स्थान पर उसी कन्टेन्ट की सस्ती दवाओं की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर कराएं।
ऽ संचारी रोगों के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य, प्रशासन तथा पंचायत/नगर निकाय मिल कर काम करें।
ऽ हर गांव में कराए गए कार्यों की डिजिटल वर्क डायरी तैयारी की जाए।
ऽ जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप लाइन डाले जाने हेतु सड़कों को तत्काल मोटरेबल बना दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी कराए गए कार्यों का सत्यापन करें तथा खराब गुणवत्तावाले कार्यों के लिए सम्बन्धित फर्म एवं विभागीय अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करें।
ऽ वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक के अधेूर/अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण को सूचीबद्ध करें,जिन लाभार्थियों द्वारा प्रथम किश्त का ही उपभोग नहीं किया गया है। ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित करके लाभार्थी/गलत स्वीकृत कराने वालों से धनराशि वसूली की कार्यवाही करें तथा उक्त आवास पात्रता सूची के वेटिंग के लाभार्थी को दिया जाए।
’’’’’
More Stories
भागलपुर06जनवरी24*लोदीपुर थाना अंतर्गत चोरी के कांड का सफल उद्भदन, कुल 03 व्यक्ति गिरफ्तार।
पूर्णिया04जनवरी25*सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़
दिल्ली29दिसम्बर24*अगले 48 घंटे बिहार और दिल्ली लिए अहम हैं वजह हैं नीतीश कुमार..*