औरैया22अगस्त21*सपा युवा नेता राजू यादव ने मनाया गरीब महिलाओं के बीच रक्षाबंधन का पर्व
आज प्रतिभा क्रांति फाउंडेशन के बैनर तले फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती प्रतिभा अवस्थी के नेतृत्व में जनपद से आयी हुई गरीब महिलाओं के बीच समाजवादी पार्टी के युवा नेता श्री राजू यादव ने राखी बंधवाकर गरीब महिलाओं को नेग के रूप में रक्षाबंधन पर्व से सम्बंधित सामग्री का उपहार देकर सम्मानित किया।
इस रक्षाबंधन पर्व पर श्री राजू यादव ने लगभग दो सैकड़ा महिलाओं को सामग्री उपहार देकर सम्मानित किया, बहिनो ने खुश होकर सभी ने एकत्रित हो श्री राजू यादव के सर पर हाथ रखकर दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया और कहा—–
राजू भैया तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार।
इस प्रकार प्रतिभा अवस्थी के साथ सैकड़ो ब्राह्मणों तथा अम्बेडकर समाज के लगभग दो सैकड़ा लोगो ने समाजवादी पार्टी को भारी संख्या में वोट देकर भाजपा को नेस्तनाबूद करने की बात कही, अम्बेडकर समाज के लोगो ने कहा कि भाजपा को एक ही सक्षम और मजबूत समाजवादी पार्टी ही है इसलिए हम सबको अखलेश भैया के हाथों को मजबूत करना है, जो कि भाजपा को गद्दी से उतार फेकने का काम करेगे। अजीतमल बाबरपुर क्षेत्र में रहने वालों लोगों का भी यही कहना है भाजपा को हराना और हटाना है तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी के हांथो को मजबूत करें । हम सब का एक ही नारा होगा कि भाजपा हटाओ सपा लाओ
इस अवसर पर शुक्ला जी,पप्पू यादव,पंकज अवस्थी साधना संगीता, जूली आरती, खुशबू रंजना तिवारी अनीता आदि के साथ लगभग दी सैकड़ा महिलाएं एवम पुरुष उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें