November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर26अक्टूबर23*दबंग शोहदे से परेशान महिलाओं की रिपोर्ट नहीं लिख रही है बाबूपुरवा पुलिस*

कानपुर नगर26अक्टूबर23*दबंग शोहदे से परेशान महिलाओं की रिपोर्ट नहीं लिख रही है बाबूपुरवा पुलिस*

कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

 

कानपुर नगर26अक्टूबर23*दबंग शोहदे से परेशान महिलाओं की रिपोर्ट नहीं लिख रही है बाबूपुरवा पुलिस*

 

कानपुर नगर के थाना बाबू पुरवा पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक कर चुकी है शिकायत मीडिया के माध्यम से लगाई है न्याय की गुहार आपको बता दे बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बेगम पुरवा की रहने वाली महिला ने मोहल्ले के रहने वाले हसमत पर छीटा कसी गंदे-गंदे इसारे बाजी करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार मकान नंबर 131/16 बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा की रहने वाली महिला ने थाना बाबू पुरवा पुलिस व डीसीपी दक्षिण को को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता महिला ने कहा कि मोहल्ले का रहने वाला हसमत आए दिन छेड़छाड़ करता है और पुलिस में शिकायत करने पर जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी देता है इतना ही नहीं उसने धमकी दिया कि तेरे पति से तेरा तलाक कर दूंगा पीड़ित महिला ने कहा कि इससे पहले भी एक और मोहल्ले की महिला के साथ दबंग युवक छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे चुका है उसे पीड़ित महिला ने भी थाना बाबू पुरवा पुलिस से शिकायत किया था परंतु पुलिस ने दबंग शोहदे पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करके मामले को दबा दिया गया पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने के कारण दबंग शोहदे के हौसले बुलंद हैं और कभी भी पीड़ित महिला व उसके परिवार के साथ कोई भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है ऐसी स्थिति में पीड़ित महिला ने जान मॉल इज्जत की सुरक्षा की मांग मीडिया के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों से की है दबंग युवक शोहदे के खिलाफ मीडिया को पीड़ित महिलाओं ने दिया बाइट

Taza Khabar