भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर26अक्टूबर23*जिलाधिकारी ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर रावण का किया पुतला दहन।
भागलपुर नाथनगर के सीटीएस मैदान में विजयादशमी के मौके पर रावण का पुतला दहन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा किया गया वही कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी और रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ,जहाँ रावण के पुतले का दहन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया वहीं कुंभकरण का वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और मेघनाथ के पुतले का दहन एसडीएम धनंजय कुमार के द्वारा किया गया, नाथनगर के सीटीएस ग्राउंड में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम विगत अठारह सौ छियालीस ईस्वी से लगातार किया जा रहा है यहां हजारों हजार लोग इसे देखने के लिए आते हैं और प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाते हैं। इस बार रावण की ऊंचाई चालीस फीट कुंभकरण की ऊंचाई पैतीस फीट और मेघनाथ की ऊंचाई तीस फीट की थी, कलाकार एक महीने से इस पर काम कर रहे थे। राम लीला समिति के पदाधिकारी संरक्षक श्री रविंद्र प्रसाद अध्यक्ष श्री हरी प्रसाद भगत कार्यकारिणी अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद भगत उपाध्यक्ष नीरज कुमार भगत सचिव दिलीप कुमार भगत कोषाध्यक्ष अजय कुमार भगत सहित हजारों लोग सामिल हुए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह