कानपुर24अक्टूबर23 *थाना फजलगंज मीडिया अपडेट*
सम्वाददाता मोनू सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
प्रकरण में अवगत कराना है की कालपी रोड फजलगंज स्थित *kia motors showroom* के सर्विस वर्कशाप मे आग लगने की सूचना मिली थी । जिसमे अग्निशमन दल तथा स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू करते हुए आग बुझा दी गयी है। *किसी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई है।* वर्कशाप में मौजूद लगभग 07 कार ग्राहकों की तथा kia शोरूम की 08 गाड़िया जली हैं तथा kia showroom में खड़ी अन्य कारों को पुलिस की तत्परता से सकुशल बाहर निकाला गया। किसी प्रकार की कोई जनहानी नही हुई है। *मौके पर डीसीपी सेन्ट्रल महोदय, एडीसीपी सेन्ट्रल महोदया ,एसीपी स्वरूप नगर महोदय तथा फजलगंज थाना प्रभारी सहित थाना फजलगंज का पुलिस बल मौजूद रहा।*
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।