*कानपुर बिल्हौर ब्रेकिंग*
कानपुर21अक्टूबर23*उपजिलाधिकारी बिल्हौर लेखपाल ललित के आगे हुई बेबस*
लेखपाल ललित पूर्व में एक राजस्व निरीक्षक को कमरे में बंद कर हाथा पाई कर चुका है
जिसमे दो दो नायब तहसीलदार द्वारा कमरा खुलवाकर राजस्व निरीक्षक को बचाया गया।
कार्रवाई न होने के कारण उक्त लेखपाल ने पुनः बिल्हौर में सिटी हॉस्पिटल के पास एक राजस्व निरीक्षक को घेरा और देख लेने की धमकी दी।
कुछ दिन पूर्व इसी लेखपाल ने एक महिला राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दिव्या वर्मा से भी अभद्रता की
जिसके संबंध में लिखित प्रार्थनापत्र उपजिलाधिकारी बिल्हौर को दिया
लेकिन लेखपाल के रसूख के चलते कोई भी कार्यवाही करने से बच रही है।
बिल्हौर एसडीएम एक विशेष समूह को दे रही है सरक्षण जिसके चक्कर में कार्यवाही नहीं हो रही है
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*