औरैया 18 अक्टूबर 2023* मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।
संवाददाता- औरैया से सत्यप्रकाश बाजपेई की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
औरैया 18 अक्टूबर 2023* थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान ने मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर भट्टा बस्ती में दिबियापुर थानाध्यक्ष ने काफी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक
बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ,बाल विवाह रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या, छेड़खानी जैसी घटनाओं के प्रति किया जागरूक
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए वीमेन पावर लाइन 1090, 181, 112, 1930, 102 आदि नंबरों का करें इस्तेमाल
थानाध्यक्ष दिबियापुर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकारी नंबर के साथ अपना निजी प्राइवेट नंबर भी दिया और कहा अपराधियों को किसी भी दशा में बक्सा नहीं जाएगा दिबियापुर पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में सदैव तत्पर है
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*