कानपुर नगर17अक्टूबर 2023*आराजी सं0 467 पर अवैध खनन होते पाये जाने पर अवैध खनन को रूकवाते हुए नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की गयी।
दिनांक 14/10/2023 की रात्रि में ग्राम महाराजपुर, तहसील नर्वल, कानपुर नगर में अवैध खनन होने की सूचना प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी, नर्वल द्वारा राजस्व विभाग की टीम को मौके की जांच हेतु भेजा गया। टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान आराजी सं0 467 पर अवैध खनन होते पाये जाने पर अवैध खनन को रूकवाते हुए नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की गयी।
जांच के दौरान लगभग 2540 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन पाया गया, जिसके संबंध में अवैध खननकर्ता राजेन्द्र पुत्र मुन्नीलाल नि0 महाराजपुर एवं 5 अन्य के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मौके पर प्राप्त 02 डम्फर एवं 01 जे0सी0बी0 मशीन को थाना महाराजपुर के सुपुर्द किया गया तथा अग्रेतर कार्यवाही हेतु जांच आख्या प्रेषित की गयी।
उप जिलाधिकारी, नर्वल द्वारा प्रेषित जांच आख्या के क्रम में जिलाधिकारी, कानपुर नगर द्वारा अवैध मिट्टी के खनन/परिवहन पर खननकर्ता के विरूद्ध रू0 10,50,000/- का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है एवं पकड़े गये वाहनों के विरूद्ध मोटर वेहिकल एक्ट के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं के तहत भी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग को भी निर्देशित किया गया है।
More Stories
लखनऊ13अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “