फर्रुखाबाद17अक्टूबर23*बसपा नेता अनुपम दुबे के मकान की तीसरी मंजिल पर लगी आग*
फर्रुखाबाद बसपा नेता अनुपम दुबे के मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गयी|
मकान से धुंआ निकलता देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया| आस-पास के लोगों नें अपने घरों की समर से आग पर काबू पाया |
सूचना पर पंहुची पुलिस नें तफ्तीश की|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरटटा निवासी अनुपम दुबे के मकान में तीसरी मंजिल पर बने एक कमरें में मंगलवार को
दोपहर अचानक आग लग गयी| कमरें से तेज धुआं निकलता देख आस-पास के के लोग घरों से बाहर या छतों पर आ गये|
मामले की सूचना पर कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार मौके पर आ गये| पड़ोसियों नें अपने घरों से समर के माध्यम से आग पर काबू पाया
कुछ देर बाद दमकल के दारोगा शिव प्रताप मौके पर पंहुचे और क्षति का आंकलन किया
अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे नें बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी जिसमे कमरें में रखा बैड, छत का पंखा व कपड़े आदि सामान जल गया
दमकल के दारोगा शिव प्रताप नें बताया कि बैड के नीचे 6 अनार रखा थे| जो जले मिले | बेड व जीम आदि सामान जला है| कैसे आग लगी पता नही चला

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह