कौशाम्बी17अक्टूबर23*धन दुगना करने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी करने वाला भेजा गया जेल*
*कौशांबी* जनता की गाढ़ी कमाई को साढ़े 5वर्ष में दोगुना करने का लालच देकर 2 करोड रुपए की रकम ठगी करने वाले शातिर के विरुद्ध मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 91 सन 2022 धारा 420 406 और 507 के अंतर्गत दर्ज कर आरोप पत्र दाखिल किया आरोपी मोहम्मद असलम पुत्र जैन उद्दीन निवासी कसिया मूरतगंज अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र के साथ उपस्थित हुआ अदालत ने उसे अभिरक्षा में लिया और जमानत प्रार्थना पत्र सुनवाई के दौरान उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है जिस पर मोहम्मद असलम पुत्र जैनुद्दीन को जेल भेज दिया गया है जनता की गाढ़ी कमाई ठगी करने में कंपनी के मालिक और मुख्य मैनेजर राकेश शर्मा लखनऊ और अरुण कुमार शर्मा लखनऊ की तलाश पुलिस कर रही है बताया जाता है कि सितंबर 2019 में कंपनी बंद करके रीजनल मैनेजर उत्तराखंड भाग गए हैं जिससे उनकी गिरफ्तारी में दिक्कतें आ रही हैं
जानकारी के मुताबिक जनता की गाढ़ी कमाई जमा करने के लिए ट्रेन्ट्री मल्टीस्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी क्रेडिट लिमिटेड को आधार बनाकर मंझनपुर में निरंजन मिश्रा पुत्र राम भवन मिश्रा का घर 14000 रुपए महीना किराए पर लेकर बैंकिंग कंपनी खोली गई थी जिसमें तमाम लोग मोटे कमीशन के लालच में एजेंट के रूप में जुड़े और जनता की गाढ़ी कमाई कुछ समय में कथित बैंक में जमा कर दिया लेकिन बाद में कंपनी बंद करके कंपनी से जुड़े लोग भाग गए जिससे जमाकर्ताओं का पैसा फस गया निरंजन मिश्रा सहित संजय कुमार प्रवीण यादव इश्तियाक अहमद मूलचंद संतोष कुमार अवधेश कुमार ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर मंझनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की दिशा आगे बढ़ाई है
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*