भरथना- इटावा
√भरथना रिपोर्टर -अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 20 अगस्त *मोहर्रम की दसवी तारीख पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर-घर में हजरत इमाम हुसैन को याद किया गया।
आपको बता दे कि ऐसा कोरोना गाइडलाइन के तहत यह दूसरी बार होगा कि मुहर्रम पर ताजिये अपने मुकाम पर रखे रहे,लेकिन इनके साथ निकलने वाला जुलूस नहीं निकल सका.
मुस्लिम समुदाय के लोगों को मोहर्रम पर ताजियों को जियारत कराने के लिए ताजियों को अपने मुकाम पर ही रखा गया जहां पर मुस्लिम समुदाय ने पहुंच कर दुआ,पूजा अर्चना की और अपने घर वापस लौट गए।
वही तजियेदार जाबेद वरिसी ने बताया कि
इस बार कोरोना के कारण सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन के तहत जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए ताजियों का जुलूस नहीं निकाला गया। फोटो-

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*