भरथना -इटावा
√भरथना रिपोर्टर- अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 20 अगस्त *सटर का कुंडा ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी करने की कोशिश हुई नाकाम।
कस्बा भरथना मोहल्ला के मोतीगंज भरथना -बकेवर मार्ग स्थित एसआर पेट्रोल पंप की समीप जहां पर दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने की कोशिश की गई जो नाकाम रही।
आपको बता दे कि गणेश राइस मिल निवासी विकास ने बताया कि उसकी प्रोविजन स्टोर की दुकान कस्वा के मोहल्ला मोती गंज स्थित एसआर पेट्रॉल पम्प के समीप है।
सुबह रोज की तरह दुकान खोलने के लिए पहुंच तो देखा दुकान के पास एक पत्थर पड़ा हुआ है और सटर का एक लोक टुटा पड़ा है ।
तो समझ मे आया कि बीतीरात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह ताला तोड़ने में नाकामयाब रहे जिससे दुकान में चोरी की घटना होने से बच गई। फोटो-
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,