November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14अक्टूबर23*पहलवानों ने दिखाएं कुश्ती के दांवपेंच*

कौशाम्बी14अक्टूबर23*पहलवानों ने दिखाएं कुश्ती के दांवपेंच*

कौशाम्बी14अक्टूबर23*पहलवानों ने दिखाएं कुश्ती के दांवपेंच*

*सिराथू के हिसामपुर परसखी में आयोजित हो रहा दो दिवसीय दंगल का आयोजन*

*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* सिराथू तहसील के हिसामपुर परसखी में नव युवक मंगलदल के अध्यक्ष अमरीश मिश्रा की अगुवाई में दो दिवसीय इनामी दंगल के आयोजन का शुभारंभ शनिवार को हुआ। दंगल में आए हुए पहलवानों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दंगल देखने आए दर्शको को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। दंगल में प्रथम दिन हुई कुश्तियों में बम्हरौली सुरजीत और चायल के नवनीत पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमें काफी देर तक हुई उठापटक के बाद नवनीत पहलवान जीत गए । इसी तरह चायल के अमरसिंह ने प्रतापगढ़ के राकेश को पटखनी देकर जीत हासिल किया। सिराथू के झंडापुर के पहलवान शमशेर ने फतेहपुर के जीतांत पहलवान को कलात्मक दांव पेंच दिखाते हुए कुश्ती जीत लिया दंगल चैंपियनशिप रविवार को होने वाले दूसरे दिन खेला जाएगा ।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar