कौशाम्बी14अक्टूबर23*करंट के चपेट में आने से पत्नी की मौत पति गम्भीर रूप से झुलसा*
*चायल कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव में टीन सेट के पाइप में करेंट उतरने से पत्नी की मौत पति गम्भीर रूप से झुलस गया है। जिसको आनन-फानन में परिवार के लोग झुलसे ब्यक्ति को इलाज के लिए तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक चलौली गांव निवासी धर्मराज पुत्र स्वा. राम विसाल मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करता था शनिवार सुबह उसकी पत्नी उर्मिला देवी उम्र 46 वर्ष टीन सेट के पाइप में करेंट की चपेट में आने से चिल्लाने लगी घर के पास खड़े पति धर्मराज पहुंच कर छुड़ाने लगा जिससे वह भी करंट के चपेट में आ गया। झुलसे पति पत्नी को इलाज के लिए तिल्हापुर मोड़ स्थित एक अस्पताल ले गये डाक्टर ने पत्नी उर्मिला देवी को मृत घोषित कर दिया पति धर्मराज भी झुलस गया और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया महिला की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे