अयोध्या12अक्टूबर23*आक्रोसित साधु संतों को मनाने और मक्खन लगाने में जुटा जिला प्रशासन
Breaking
अयोध्या।
राम नगरी में चल रहे विकास कार्यों के मद्दे नजर मठ मंदिर और ग्रस्त आश्रमों के जमीन लिए जाने के बाद आक्रोशित संतो को मनाने पहुंचा जिला प्रशासन।
जिला प्रशासन ने राम कथा संग्रहालय में किया संत समाज के साथ बैठक।
रामनगरी के सभी प्रमुख मठ मंदिरों के संत और महंत बैठक में हुए शामिल।
रामनगरी के अधिकांश क्षेत्र को डूब क्षेत्र नजूल के नाम पर रामनगरी के मठ मंदिर आश्रम और गृहस्थो को नोटिस दिए जाने के बाद आक्रोशित हुए थे संत समाज ग्रहस्थ।
राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आवास पर बैठक कर संतों ने कल दिया था आंदोलन की चेतावनी।
मुख्यमंत्री के करीबी कई संत विरोध में थे शामिल।
संतो के आक्रोश के बाद जिला अधिकारी ने संतों के साथ की बैठक।
जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार का बयान।
रामपथ भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर जो भी जमीन ली गई है वार्ता के बाद ही संतुष्ट करके ही गयी है ली।
विकास कार्यों से संतो को कराया गया है अवगत।
संतो के शिकायत पर एक टीम बनाकर किया जाएगा सर्वेक्षण।
संतो को संतुष्ट करते हुए किया जाएगा विधि संवत कार्यवाही।
महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास का बयान।
संत महंत ने जो जमीन खरीदी वह सभी थी सरकारी अभिलेख में।
जिलाधिकारी महोदय से थी मांग की महात्माओं की ना हो अपेक्षा सभी को किया जाए आश्वश्त।
मुख्यमंत्री ने भी दिया है आश्वासन नहीं होगी इस तरह की कोई भी कार्रवाही।
बनारस में प्रधानमंत्री ने लोगों को दिया इतना पैसा की वहां सभी लोग हैं प्रश्न।
अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री से भी करेंगे वार्ता वार्ता।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*