औरैया 20 अगस्त **दिल्ली से आई टीम ने ड्रोन कैमरे से वीडियो की शूटिंग*
*दिबियापुर औरैया।* पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज ब्लॉक सहार के शिक्षक मनीष कुमार का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन होने पर शुक्रवार को दिल्ली से आई एक टीम ने विद्यालय में क्रिया कलापो की पूरी शूटिंग की , जो महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कार देने के समय 1 मिनट की वीडियो क्लिप को दिखाया जाएगा। लेकिन इस 1 मिनट की वीडियो क्लिप के लिए पूरे दिन शूटिंग की गई । गांव में ड्रोन से हो रही शूटिंग को देखने के लिए न केवल बच्चे और बुजुर्ग आनंद ले रहे थे बल्कि घरों में रह रही महिलाएं भी चौखट की ओट से देखकर भावविभोर हो रही थी । उन्होंने सबसे पहले बच्चों की स्कूल आते समय के वीडियो शूट किए फिर मनीष की लैब और उसमें प्रयोग करते बच्चों के वीडियो शूट किए । ग्राउंड में बनाए जा रहे साइंस पार्क व कक्षा शिक्षण को शूट किया गया। गांव में चौपाल लगाकर शिक्षण करते हुए शूटिंग की गई। शूटिंग में दिल्ली से आई टीम में विपिन , विक्रम और कुलदीप ,मनीष कुमार आदि शामिल रहे। मालूम हो कि शिक्षक मनीष को आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति सम्मानित करेगे। मनीष का चयन होने पर पूरे जिले में खुशी की लहर है । वही इस चयन से पूर्व 15 अगस्त को एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा भी औरेया रत्न पुरस्कार दे चुके है।
More Stories
मुम्बई9जुलाई25*अब ‘सिंदूर’ फ्लाईओवर के नाम से जाना जाएगा मुंबई का 150 साल पुराना ब्रिज,
हरियाणा09जुलाई25*कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
दिल्ली09जुलाई25* भारतीय किसान नैन संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस विज्ञप्ति दिल्ली जंतरमंतर घटक संगठन