कानपुर नगर11अक्टूबर23*पुलिस आयुक्त ने थाना पनकी का मुआयना कर दिये निर्देश ।
कानपुर कमिश्नरेट के आयुक्त आर. के. स्वर्णकार ने सलामी लेकर पनकी थाने का मुआयना किया गया । इस दौरान साथ में रहे पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढूल सहायक पुलिस आयुक्त तेज बहादुर सिंह ने पनकी इंस्पेक्टर से बात करते हुए थाने की मैश व कंप्यूटर रूम एवं कार्यालय का निरीक्षण किया जिस पर उन्होंने आने वाली पीड़ित की समस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने हेतु निर्देश भी दिए महिला हेल्प डेक्स में तैनात महिला कांस्टेबल अलका ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों की समस्या को आगंतुक रजिस्टर में दर्ज कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाता है । सरकार द्वारा जारी पंपलेट मे पूर्ण जानकारी के बारे में पूछताछ की गई पनकी थाने की व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने पास में बने पुलिस के आवास को देखा और उन्होंने पूछा कि यह आवास कब से पेंटिंग नहीं किए गए हैं जिस पर पुलिस कमिश्नर स्वर्णकार ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद से बात करके सड़क का भी कार्य करा दिया जाए कमिश्नर से सवाल जवाब पर उन्होंने कहा कि हमने कानपुर के कई थानों का निरीक्षण किया है और में कानून व्यवस्था को अच्छे प्रकार से बनाने के लिए समय-समय पर रात्रि या दिन में थानों का निरीक्षण कर रहा हूं कानून व्यवस्था अच्छी बनाए रखने के लिए समय-समय पर हर थाने पर निर्देश दिए जाते रहते हैं इसी कड़ी में पनकी क्षेत्र में भाटिया होटल या मौरंग मंडी के पास अवैध सड़क के किनारे वाहन खड़े होने की समस्या पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर ध्यान देते हुए किसी भी तरह का कहीं कोई स्टैंड या सड़क के किनारे गाड़ियां नहीं खड़ी की जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध स्टैंड और सड़क के किनारे बड़े वाहन खड़े होने पर कार्यवाही के निर्देश पहले ही दे चुके हैं और इस पर हम लोगों को निरंतर काम करना होगा जिससे सड़क दुर्घटना की संख्या में 50% की कमी के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे । थाने का निरीक्षण करते हुए थाने की कैंटीन पर खाने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या पर इजाफा करने का निर्देश दिया साथ ही थाना परिसर पर बने आवास कालोनी का रंग रोगन व सड़क बिजली आदि पर प्रस्ताव बनाकर देने को कहा गया । जिससे पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को आम नागरिकों की सुविधा का लाभ मिल सकेगा ।अभी पुलिस परिवार सड़क विहीन, जल भराव, गंदगी व अतिक्रमण पानी की समस्या, का निदान करने को कहा गया । इसके अलावा थाने पर मौजूद चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षकों की विवेचनाओं संबंधित जानकारी लेकर निर्देशित किया गया इसी बीच पूर्व पार्षद दिनेश बाजपेई वी सब्रेंट रमाकांत मिश्रा द्वारा हनुमान जी की स्मृति चिन्ह के साथ शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया । आई .आई. ए पनकी के सदस्यों द्वारा स्वागत कर कार्यक्रम हेतु समय देने की याचना की गई । अंत में मुआयना के दौरान किसी प्रकार का कोई कमी न होने पर पनकी इंस्पेक्टर रवि प्रताप सिंह को सही तरीके से कार्य करने की संतुष्टि जाहिर की।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें