लखनऊ10अक्टूबर23*यूपी में सप्ताह भर रह सकता है बिजली संकट,कई उत्पादन इकाइयां ठप*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लगभग हफ्ते बिजली संकट बरकरार रहेगा। ग्रामीण इलाकों में 5 से 6 घंटे कटौती हो सकती है। लगभग 6 घंटे मुख्य आपूर्ति ठप होने का मतलब है कि संबंधित क्षेत्र में लोकल फाल्ट और अन्य कार्यों को मिलाकर 10 घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पाएगी।क्योंकि जब 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है तो अधिकतर ग्रामीण इलाके में 10 से 15 घंटे ही बिजली मिलती है।
यूपी की चार उत्पादन इकाइयों में रविवार शाम गड़बड़ी आ गई है।दो उत्पादन इकाइयों के बॉयलर में गड़बड़ी आई है तो एक में अन्य तकनीकी खराबी बताई जा रही है।एक इकाई में कोयले की आपूर्ति कम होने के कारण उत्पादन ठप है।ऐसे में यूपी में होने वाले कुल उत्पादन में लगभग ढाई हजार मेगावाट की गिरावट आई है।
इस दौरान बिजली की खपत लगभग 21000 मेगावाट है, लेकिन आज मंगलवार उमस बढ़ने से यह खपत 24000 मेगावाट तक जा सकती है।एक तरफ जहां घरेलू उत्पादन कम हुआ है तो दूसरी तरफ खपत बढ़ी है।हालात को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन ने कटौती शुरू कर दी है। सोमवार को अधिकृत रूप से कुछ इलाकों में डेढ़ से 2 घंटे तो कुछ इलाकों में तीन घंटे तक बिजली कटौती की गई है।
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण