मथुरा10अक्टूबर23* नगला राम सिंह थाना मागूरा में धारदार हथियार से युवक को जान से मारने की कोशिश।
संवाददाता विजेंद्र यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट।
युवक को तेज धारदार हथियार चाकू से जान से मारने की कोशिश की। वह घटना नगला राम सिंह थाना मागूरा गोवर्धन की है जहां पर कुछ दबंग लोगों ने भागवत कीर्तन के दौरान रात्रि करीब 10:00 बजे भागवत की लाइट को काट देने को मना करने पर भूरी पुत्र दूल्हे राम गणपत पुत्र बुरी गौरव पुत्र बुरी ओमप्रकाश पुत्र बुरी तथा कामदेव पुत्र हरि सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों ने केशव पुत्र सूर्य रवि पुत्र सजा राम सिंह को जान से मारने की नीयत से तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया जो केशव देव के पेट को फटता हुआ दूसरी तरफ निकल गया जिसकी हालत गंभीर है उक्त दबंगों ने महिलाओं के साथ भी बुरी नीयत से पकड़ने की कोशिश की जो किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग कर निकल सकी।
पुलिस को 112 पर सूचित किया गया लेकिन कोई पुलिस कर्मी नहीं आया गंभीर हालत में केशव देव को जिला चिकित्सालय मथुरा लेकर आए जहां गंभीर हालत को देखते हुए सिटी हॉस्पिटल मथुरा में रेफर कर दिया गया हालत चिंताजनक बनी हुई है पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है पर जिन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि घटना को अंजाम देने वालों की जल्द गिरफ्तारी हो और हमें न्याय मिल सके
More Stories
Sikandar Teaser: मनमोहन सिंह के निधन से दुखी सलमान खान, नहीं रिलीज करेंगे ‘सिकंदर’ का टीजर
प्रतापगढ़27दिसम्बर24*हाईवे पर चार घन्टे बुलडोजर की मदद से हटाया गया अतिक्रमण
मथुरा 27 दिसंबर 2024* एक अदद चाकू/छुरा नाजायज सहित 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*