कौशाम्बी07अक्टूबर23*गाय को बचाने में हाइवे पर पलटा ट्रक, चालक व क्लीनर बचे*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के जायसवाल ढाबा के सामने गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया लेकिन चालक और कन्डेक्टर बाल बाल बच गए।ट्रक चालक मनोज कुमार पुत्र भगवान यादव निवासी सुमिहा थाना शाहपुर जिला भोजपुर, बिहार ट्रक में अहमदाबाद से टाइल्स लादकर मुजफ्फरपुर बिहार जा रहा था। शनिवार को सुबह करीब 6 बजे जैसे ही कोखराज थाना के पास स्थित एक होटल के पास पहुंचा की अचानक एक गाय सड़क पर आ गई जिसको बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*