कौशाम्बी05अक्टूबर2023*लाखो की रकम खर्च के बाद पानी को तरस रहे ग्रामीण*
*कौशांबी* जिले के मंझनपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर मजरा मोज्जमपुर में लाखों रुपए की रकम खर्च करने के बाद बूंद बूंद पानी को ग्रामीण तरस रहे है यह एक ऐसा गांव है जो भ्रष्टाचार की हमेशा सुर्खियों बटोरता रहता है।ग्रामीणों का आरोप है कि हैण्ड पम्प मरम्मत के नाम से ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने लाखों रुपए की रकम सरकारी खजाने से निकाल लिया है लेकिन गांव में खराब हैण्ड पम्प की मरम्मत नही कराई गई है जिससे पानी की समस्या विकराल बनी हुई है जबकि चौपाल में अधिकारियों के सामने प्रधान से कहा था कि जो हैण्ड पम्प में खराबी हो बताओ समान मिलेगा लेकिन हैण्ड पम्प मरम्मत का समान देने से ग्राम प्रधान ने इंकार कर दिया है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है क्षेत्र के लोगों ने गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने और दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।