August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर05अक्टूबर23*राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई

कानपुर नगर05अक्टूबर23*राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी अपडेट 05 अक्टूबर, 2023 कानपुर नगर।

कानपुर नगर05अक्टूबर23*राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शहरी क्षत्रों में अवस्थित हाउसिंग सोसायटी तथा बहुमंजिली भवनों के लिए परिसर में स्थित कम्यूनिटी हाल/कार्यालय परिसर में स्थित आदि में मतदेय स्थल बनाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
• जनपद की समस्त विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में अवस्थित बंद हाउसिंग सोसायटी तथा बहुमंजिली भवनों का सर्वे कराया गया, जिसके आधार पर परिसर में मतदेय स्थल तैयार करने हेतु भवन की उपलब्धता एवं बहुमंजली अपार्टमेंट/हाउसिंग कॉम्पलेक्स में बूथ बनाए जाने हेतु न्यूनतम 300 मतदाओं की उपलब्धता के आधार पर सर्वे करते हुए मतदेय स्थलों का चयनांकन किया जाए।
• 210-बिठूर में सामुदायिक केन्द्र एन०आर०आई० सिटी, 211-कल्यानपुर में एलेन किड स्कूल रतन आर्बिट कम्पाउण्ड एवं क्लब हाउस सिग्नेचर सिटी कम्पाउण्ड, 212-गोविन्दनगर में शिवाजी भवन धर्मशाला शिवाजी नगर, कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्यालय नाण्डु नगर (माडल टाउन एच-2 ब्लाक) एवं संत कंवर राम हाल सिन्धी कालोनी शास्त्री नगर (सिन्धी कालोनी) एवं 214-आर्यनगर में कार्यालय पद्म अपार्टमेंट सिविल लाइन (पद्म अपार्टमेंट एवं गोकुल अर्पाटमेंट) में मतदेय स्थल बनाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये हैं।
• जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ मतदेय स्थल के प्रस्ताव का आलेख प्रकाशन किया गया, जिसकी प्रति बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को उपल्ब्ध करायी गयी। साथ ही प्रतिनिधियों से अपने सुझाव दिनांक 08 अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी।
• राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों/सुझावों के आधार पर समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रस्तावों के संबंध में यथावश्यक कार्यवाही कर ली जाए।
उक्त बैठक में श्री अवधेश सोनकर, प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी, श्री शंकर दत्त मिश्रा, प्रतिनिधि, इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती किरनलता गौतम, प्रतिनिधि, बहुजन समाज पार्टी, श्री उमाकान्त, प्रतिनिधि, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया(माक्र्ससिस्ट), श्री नरेश चन्द्र अग्रवाल, प्रतिनिधि, आम आदमी पार्टी, श्री के०के० शुक्ला, प्रतिनिधि, समाजवादी पार्टी एवं श्री पियुश तिवारी अपना दल सोनेलाल एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 210-बिठूर, 211-कल्यानपुर, 212-गोविन्द नगर, 213-सीसामऊ, 214-आर्यनगर, 215-किदवई नगर 216-कानपुर कैण्ट एवं 217-महाराजपुर उपस्थित रहें।

Taza Khabar