भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर03अक्टूबर23*कैलाशपति मिश्र की जन्म शताब्दी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे जेपी नड्डा : जयराम विप्लव
आज मंगलवार क़ो शिला भवन मेँ प्रेस क़ो सम्बोधित किया।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के संस्थापक सदस्य और बिहार भाजपा के ‘भीष्म पितामह’ स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की 100वीं जयंती को बिहार भाजपा जन्मशताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाएगी । इसके तहत लगातार एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पूरे प्रदेश में एक महीने तक चलने वाले इन सभी कार्यक्रमों की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पटना बापू सभागार में स्व. मिश्र जी की जन्म जयंती के मौके पर पांच अक्टूबर को होगी जिसमें सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल अध्यक्ष और कमेटी सदस्य तथा प्रदेश के अधिकारी हिस्सा लेंगे।
सभी जिलों में समारोह आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने साथियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें कैलाश जी का जीवन वृत्त दिखाया जायेगा। ।
स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र देश की प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे जिन्होंने पार्टी व संगठन के विस्तार और विचारधारा की लड़ाई के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया।
पार्टी को शून्य से खड़ा करने और इसे राज्य में एक प्रमुख राजनीतिक ताकत में बदलने के लिए कैलाशपति जी को बिहार भाजपा का भीष्मपितामह कहा जाता है।आज भारतीय जनता पार्टी एक बटवृक्ष के रूप में इतनी बड़े स्वरूप तक पहुंची है और विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है तो इसकी नींव में कैलाशपति मिश्र जी जैसे दधीचियों की त्याग और तपस्या ही है
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र न केवल एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे बल्कि एक कुशल संगठक, अच्छे प्रशासक और विचारक भी थे।
उन्होंने काफी कम समय में ही बिहार में कई महत्वपूर्ण काम करके दिखाए और विपरीत परिस्थितियों में भी सामाजिक समरसता के लिए काम करते रहे।
इस पत्रकार वार्ता मेँ विजय कुशवाहा,चंदन ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रवक्ता विनोद सिन्हा, इंदुभूषण झा,कुमार श्रवण,युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू उपस्थित हुए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*