कानपुर नगर3अक्टूबर2023*देश भर में मौसम प्रणाली:
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग
च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
दिनांक- 03.10.2023
अधिकतम (डिग्री०से०) : 32.2 (-0.8)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०): 23.6 (+0.2)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 82 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 43 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 2.3 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- उत्तर-पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 15.7
पूर्वानुमान :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं किंतु बर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।
डॉ०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा गुलमर्ग, धर्मशाला, पंतनगर, इटावा, मुरैना, सवाई माधोपुर, जोधपुर, बाड़मेर और अक्षांश 25.7 डिग्री उत्तर और देशांतर 70.3 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, राजस्थान के शेष हिस्सों और कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
More Stories
अयोध्या3अगस्त25*बारिश से कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*
कौशाम्बी3अगस्त25*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर अधिकारी बाढ़ की स्थिति की कर रहे हैं निगरानी*