पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में रामकुमार पुत्र चुन्नी लाल के गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। उन्होंने अपनी पत्नी को खर्चा देने से इंकार किया था। अदालत के आदेशों की राम कुमार पुत्र चुन्नी ने पालना नहीं की और अपनी पत्नी को खर्चा देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आज उसे काबू कर अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेलभेज देने के आदेश पारित किये।
फोटो:4 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखीमपुर खीरी27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सुल्तानपुर27अक्टूबर25*सस्पेंड किये गये सीएमओ साहब-
हमीरपुर27अक्टूबर25-बुंदेलखंड में विकास के दावे हुए बेनकाब,