कौशाम्बी01अक्टूबर23*सैनी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी,स्विफ्ट डिजायर कार,अवैध तमंचे के साथ 2 गिरफ्तार*_
_*अझु वा कौशांबी* पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशानुसार अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सैनी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है चोरी के समान के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया है।_
_जरिए मुखबिर सैनी कोतवाली अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य को सूचना मिली 2 चोर सैनी कोतवाली के लोंहदा मोड़ पर किसी वारदात की फिराक में हैं चौकी प्रभारी अझुवा सैनी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक अतुल रंजन तिवारी मय हमराहियों कांस्टेबल कन्हैया लाल,कांस्टेबल शुभम कुमार कांस्टेबल दीपक कुमार के साथ घेराबंदी कर 2 अभियुक्तों इश्तियाक अहमद पुत्र आफाक निवासी ग्राम खैरई थाना खागा जनपद फतेहपुर एवम दूसरे अभियुक्त समसाद पुत्र रहीश निवासी ग्राम अंदौली थाना राधानगर जनपद फतेहपुर को हिरासत में लिया अभियुक्तों के पास 1 एक अदद बैटरी एक अदद डी वी आर एक सफेद कपड़े में, एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 32GN 2575 लोहे के उपकरण एक अदद तमंचा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया है।_
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।