पंजाब 01 अक्टूबर 2023* 5 ग्राम हैरोइन सहित धर्म सिंह उर्फ धरमू काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 अक्टूबर 2023* 5 ग्राम हैरोइन सहित धर्म सिंह उर्फ धरमू काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी बुर्जमुहार कालोनी की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। उसकी तलाशी ली तो उससे 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्म सिंह उर्फ धरमू उर्फ मच्छर पुत्र भगवान सिंह वासी बुर्जमुहार के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा नं. 74, 29.9.23 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 अगस्त 25*दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया,
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।