औरैया 18 अगस्त *शिक्षक प्रयोग आधारित शिक्षा को बढ़ावा दें- हेमचंद्र*
*तीन दिवसीय प्रधानाचार्य कार्ययोजना क्रियान्वयन बैठक का आयोजन*
*फोटोपरिचय।मुख्य अतिथि का स्वागत करते प्रबन्धक राघव मिश्रा*
*दिबियापुर,औरैया।*
त्रिदिवसीय प्रधानाचार्य कार्ययोजना क्रियान्वयन बैठक का उद्धघाटन बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर में हुआ। बैठक का उद्धघाटन मा. हेम चन्द्र जी( क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उ0 प्र0) ने किया, इस अवसर पर योगेश, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख, विजय उपाध्याय क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख, सुनील जी प्रदेश संगठन मंत्री कानपुर प्रांत,आत्मानंद जी प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत, भगवान सिंह जी संभाग निरीक्षक कन्नौज जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि हमको नई राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के अनुसार अपनी वार्षिक कार्ययोजना का क्रियान्वयन करना है, हमे छात्रों को प्रयोग आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए, हमे छात्रों को उनके दैनिक जीवन से ही समझाना चाहिए, जैसे किसी को आयतन समझाना हो तो, उससे कहे कि अपने टेबल का आयतन निकाल कर लाना।ऐसे ही छोटे छोटे दैनिक जीवन के उदहारण देकर समझाना चाहिए।इस बैठक में कानपुर प्रान्त के 8 संकुल से 145 प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम का समापन 19 अगस्त को होगा। इसके पूर्व कालेज के प्रबन्धक राघव मिश्रा ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया।

More Stories
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था