कानपुर देहात ब्रेकिंग
कानपुर29सितम्बर23*भोला निवादा गांव में आग का भीषण तांड
शिवली थाना क्षेत्र में औनाहा चौकी ग्राम भोला निवादा गांव में भीषण आग हादसे में मासूम बच्चा हुआ घायल
मौके पर प्रधान को दी गई सूचना प्रधान ने झाड़ा पल्ला
जब ग्राम प्रधान के चुनाव आते ही सभी प्रधान अपने वादों को लेकर जनता के पास जाते है और जनता को भरोसा दिलाते है कि आपके दुख मुसीबत में साथ खड़े रहेंगे
चुनाव जीते ही प्रधान इन सब वादों को भूल जाता है जैसे कि भोला निवादा में आग के मामले को लेकर एक मासूम बच्चा बहुत बुरी तरीके से घायल हो गया है जब इसकी सूचना प्रधान को दी गई तो प्रधान ने अपने हाथ पीछे घसीट लिए
कानपुर की मीडिया घटनास्थल पर पहुंची तो प्रधान और लेखपाल घटनास्थल पर बुलाने पर भी नहीं आए
अब देखना यह है कि योगी सरकार में ऐसे आग के मामले को लेकर प्रधान और लेखपाल पर क्या कार्रवाई करता है या नहीं

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।