कौशाम्बी28सितम्बर23*परदेस से लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
*चायल कौशांबी*- चरवा थाना क्षेत्र के सटई गांव का धर्मपाल उम्र 35 वर्ष पुत्र ईश्वर दीन पाल महाराष्ट्र के पुणे में रहकर तबेले में काम करता था जिससे परिवार का जीवन यापन हो रहा था तीन दिन पहले वह पुणे से वापस घर आया था बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे उसकी मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक के दो बच्चे तनु 10 वर्ष और मनु 9 वर्ष है युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई भीड़ के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के पीछे क्या कारण है विशेष जांच कराए जाने की जरूरत है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की