कौशाम्बी27सितम्बर23*भाजपा नेताओं ने नगर में लगाई चौपाल गरीबों के घर किया भोजन*
*कौशाम्बी* भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य और नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी ने बुधवार को जन चौपाल के आयोजन में लोगों की समस्याओं को सुना मंझनपुर के उधोस्याम नगर में आयोजित जन चौपाल में उपस्थित आम जनमानस ने अपनी समस्याएं इन नेताओं के सामने रक्खी जिस पर आम जनमानस की समस्या सुनने के बाद उसके निस्तारण का आश्वासन नेताओं द्वारा दिया गया है वार्ड के मोहल्लों में घर घर जाकर समस्यायें सुनी अनुसूचित जाति की बस्ती में जाकर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ जमीन पर बैठकर गरीब के घर भोजन किया।
नगर पालिका के उधोस्याम नगर में बुधवार को जनचौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को भाजपा नेताओं द्वारा सुना गया गरीब के घर दाल चावल सब्जी खीर का भोजन किया भोजन के पश्चात उन्होंने परिवार के सभी लोगों से बातचीत की बस्ती के लोगों से भी जानकारी ली कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला या नहीं जिस पर तमाम लोगों ने सरकार की योजनाओं की हकीकत नेताओं के सामने रख दी जिला अध्यक्ष ने सभी को बताया कि सरकार अब आपके द्वार सेवा योजना पखवाड़ा कर्यक्रम के जरिये लोगो की शिकायत सुन उसका निस्तारण करेगी और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुचायेगी साथ मे डिप्टी सीएम के मीडिया प्रभारी भोले नाथ नगर पालिका अध्यक्ष बीरेन्द्र सरोज मंडल अध्यक्ष महेश लोधी महामंत्री बृजेश लोधी, सभासद आर्यवीर, अंसुल केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की