कौशाम्बी25सितम्बर23*पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड गर्ल्स कालेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन*
*चयनित किए गए छात्र एवं छात्राओं को पदभार एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई*
*कौशाम्बी।**प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न पदों पर चयनित किए गए छात्र एवं छात्राओं को कौशाम्बी एवं प्रयागराज के बार्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड गर्ल्स कालेज में दिनांक 25 सितम्बर को पदभार एवं शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक एवं भारत सरकार नार्दन रेलवे बोर्ड के सदस्य डा0 प्रभु शंकर शुक्ला इस दौरान मौजूद रहें। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकानाएं देते हुए पुरुष्कृत किया। सर्वप्रथम कालेज कैप्टन के रूप में छात्र विवेक मिश्रा एवं छात्रा अनुशिखा पाण्डेय को पदभार एवं शपथ ग्रहण कराया गया। डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में छात्र अर्पित एवं छात्रा संध्या यादव, रेड हाउस कैप्टन अवनी दूबे एवं वाइस कैप्टन देविका यादव, यलो हाउस कैप्टन विधु सेन एवं वाइस कैप्टन पायल कुमारी, ग्रीन हाउस कैप्टन आदित्य मोदनवाल एवं वाइस कैप्टन कसब सिद्दिकी, ब्लू हाउस कैप्टन अदीबा बनो एवं वाइस कैप्टन साहिना साहू सहित आदि छात्र एवं छात्राओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेज लीडर पिंकी यादव, एजुकेशन इंचार्ज बेबी फरीदा, निर्मला पांडे, शैलेंद्र कुमार, राजीव केशरवानी, कल्याण सिंह सहित समस्त स्टाफगण इस दौरान मौजूद रहे हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।