प्रतापगढ़24सितम्बर23*हत्या के प्रयास के अभियोग में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना आसपुर देवसरा)
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के निर्देशन में *थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 श्री बंशीधर राय* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 330/2022 धारा 34, 147, 149, 323, 307, 504, 506 भादवि* से संबंधित वांछित अभियुक्त 01. इरफान पुत्र खुर्शीद आलम 02. जाबिर अली पुत्र मो0 शरीफ नि0ग्राम करौंदहा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के अमरगढ़ कोट के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. इरफान पुत्र खुर्शीद आलम नि0ग्राम करौंदहा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
02. जाबिर अली पुत्र मो0 शरीफ नि0ग्राम करौंदहा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
**पुलिस टीमः*- उ0नि0 श्री बंशीधर राय थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
More Stories
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*