कटरा जम्मू कश्मीर12अप्रैल*आईये देखिये यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर श्री माता वैष्णों देवी दर्शन का सीधा प्रसारण।
कटरा से रिपोर्टर वीना देवी के साथ जनपद प्रभारी अशोक सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
कटरा*देखिये आज यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर श्री माता वैष्णों देवी स्थित कटरा निवासी एवम यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के जम्मू कश्मीर से रियासी जनपद के प्रभारी एवम रिपोर्टर वीना देवी आपको माता वैष्णो की झांकी का सीधा प्रसारण दिखा रहे हैं।
दर्शनी दरवाज़ा
पौराणिक गाथा के अनुसार माता वैष्णो देवी जिस स्थान पर एक कन्या के रूप में पण्डित श्रीधर को मिली थी वह स्थान आजकल दर्शनी दरवाजा कहलाता है। इसे दर्शनी दरवाजा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहां से त्रिकुटा पर्वत का संपूर्ण दृश्य देखा जा सकता
पवित्र भवन-पवित्रतम स्थल-पवित्र गुफा तीर्थ यात्रियों का अंतिम लक्षित स्थल है। पवित्र गुफा के अंदर माता जी ने अपने आप को पवित्र पिण्डियों के रूप में प्रकट किया हुआ है। पिण्डियों में माता रानी ने अपने तीन स्वरूपों -महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती को प्रकट किया हुआ है।
More Stories
नई दिल्ली1सितम्बर25*पुतिन ने जमकर की भारत और चीन की तारीफ, यूक्रेन में तख्तापलट पर दे दिया बड़ा बयान*
नई दिल्ली सितम्बर25*अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 622 लोगों की मौत, 1500 से ज्यादा घायल, 6 रही तीव्रता..!*
प्रतापगढ़1सितम्बर25*राष्ट्रीय हनुमान दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ विकास सिंह जोरदार स्वागत….