May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा08अप्रैलबड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती।

मथुरा08अप्रैलबड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती।

मथुरा08अप्रैलबड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती।

राम भक्त हनुमान जी को बजरंगबली, संकट मोचन, महावीर जैसे नामों से जाना जाता है पूरे देश में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इस बार भी 6 अप्रैल यानी चेत्र माह की पूर्णिमा के दिन राम भक्त हनुमान जी की जयंती मनाई गई आपको बता दें कि साल में दो बार हनुमान लला का जन्मोत्सव मनाये जाने की परंपरा को लेकर अलग अलग धार्मिक पुस्तकों में अलग अलग तरीके की बातें लिखी हैं आज प्रभु हनुमान जयंती पर मंदिरों में मेले जैसा माहौल बना हुआ है मंदिरों में भव्य फूल माला एवं दिव्य भोग को सजाए गए और आरती कर लोगों ने धर्म लाभ लिया।

आपको बताते चलें कि अछनेरा छेत्र के गांव भिलावटी में करीब 100 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई गई मंदिरो में भक्तों का पूजा पाठ करना सुबह से ही जारी था हनुमान मंदिर पर बजरंगबली के जयकारे गूंजने लगे मंदिर में भव्य तरीके से हनुमान जी का श्रृंगार किया गया भिलावटी के प्राचीन सिद्ध हनुमान जी मंदिर के महंत जगदीश प्रसाद महाराज जी ने कहा कि मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है यहां हर साल की तरह आज भी बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई है जिसमें पंडित जगदीश प्रसाद महाराज जी द्वारा हवन किया गया। कई भक्तों ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शामिल होकर पूजा-अर्चना के बाद बाल भोग बनाया गया गया है जिसमें पूरी सब्जी हलवा कॉमरी का प्रसाद वितरण किया गया है
जिसमें मौजूद पंडित जगदीश प्रसाद महाराज जी पंडित भगवानदास पाठक पंडित मोतीचंद पाठक मुकेश, जीतू,राजू, राजवीर,लेखराज अन्य भक्तगण सम्मिलित रहे।

संवाददाता बिजेंदर मीडिया इंचार्ज यूपी आज तक मथुरा से

About The Author

Taza Khabar