कानपुर देहात 01 अप्रैल* आज कर्नाटक के BJP विधायक शरणु सालगर ने भगवान राम की मूर्ति पर चढ़कर खिंचाया फ़ोटो।
रिपोर्ट – ऊषा रानी कोरी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर देहात 01 अप्रैल* भाजपा देश का एक मात्र दल है जो धर्म, और देश के महापुरुषों यहाँ तक कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का भी राजनितिक इस्तेमाल करने से नहीं चूका है, जानते हैं क्यों?
क्योंकि इनके पास अपना खुद का कुछ भी नहीं सिवाय झूंठ और फरेब के।
बस इनको सफलता मिले इसके लिए चाहे भगवान श्री राम को भी अपमानित करना पड़ जाये तो जरा सा भी हिचकते नहीं हैं।
आज कर्नाटक के BJP विधायक शरणु सालगर ने भगवान राम की मूर्ति पर चढ़कर जिस तरह फ़ोटो खिंचवाने का जो कुकृत्य किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।
उन्होंने लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया है।
मैं बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा जी से मांग करती हूँ कि अपनी पार्टी के इस नेता द्वारा किए गए इस कार्य के लिए पूरे देश से माँफी मांगे।
ऊषा रानी कोरी
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*