May 28, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

मथुरा 30 मार्च 2023*को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़।

मथुरा 30 मार्च 2023*को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़।

मथुरा से संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आजतक

मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।