भागलपुर 28 मार्च* रामनवमी की शोभा यात्रा और चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान शहरवासियों को शांति का सन्देश देने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।
रिपोर्ट – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
भागलपुर 28 मार्च* रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस लाइन से शहर में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
रामनवमी के अवसर पर भगवा क्रांति और हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली जानी है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य शोभा यात्रा के दौरान शहर के लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने का सन्देश देना था. इस दौरान सिटी डीएसपी ने शहरवासियों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाए और गड़बड़ी करने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय पर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
रामनवमी और दुर्गा विसर्जन को लेकर शहर में एसएसबी की एक कंपनी को भी तैनात किया गया है. फ्लैग मार्च के दौरान एसएसवी, सीआईटी, दंगा नियंत्रण सहित कई थानों की पुलिस ने पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों से शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की।
More Stories
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर में निकाली गई 300 मीटर की चुनरी यात्रा, 3 किलोमीटर तय की गई यात्रा।
सहारनपुर28सितम्बर25*वोट चोरी के खिलाफ बिगुल, कांग्रेस को जमीनी स्तर से मजबूत करने का संकल्प*
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया