May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

12 फरवरी मथुरा* भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा करने के विरोध में सैनी समाज़ ने की बैठक और आक्रोश व्यक्त किया साथ ही जिला प्रशासन के समक्ष जनपद की बिगड़ रही कानून व्यवस्था व गुंडाराज के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन की रणनीति तैयार की।

रिपोर्टर- रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

अवगत कराना है कि सैनी मोहल्ला सैनी धर्मशाला के सामने थाना सदर बाजार मथुरा में सरेआम कानून ताक पर रखकर गुंडागर्दी के बल पर गुलजारी लाल सैनी लख्मी चंद सैनी मोतीलाल सैनी प्रभु दयाल सैनी की पैतृक जमीन पर कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना भैया देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू भैया पवन बंसल आदि भू माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा करने तथा कब्जे धारी सैनी समाज के चारों भाई प्रभु दयाल लख्मीचंद मोतीलाल गिरधारी लाल सैनी को बलपूर्वक अपनी जमीन से बेदखल करने बात जान से मारने की धमकी से क्षुब्ध होकर आज सैनी समाज के लोगों ने उक्त दबंगों के खिलाफ बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही जिला प्रशासन के समक्ष जनपद की बिगड़ रही कानून व्यवस्था व गुंडाराज के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन की रणनीति तैयार की समस्त सैनी समाज के लोगों ने एवं पार्षद मेघश्याम सैनी बृजमोहन सैनी एवं रमेश सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से सैनी समाज के मान सम्मान एवं जान माल के नुकसान को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। एवं उक्त भू माफियाओं को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा सैनी समाज की बैठक में पार्षद मेघश्याम सैनी पार्षद बृजमोहन सैनी पूर्व प्रधान पवन सैनी रामअचल मौर्य बुद्धि लाल सैनी लकी लाल सैनी डोरी लाल सैनी भगवानदास सैनी भगवती प्रसाद सैनी भूरी सिंह सैनी रामबाबू सैनी सुभाष सैनी पत्रकार सोनू सैनी रामलाल सैनी रमेश चंद सैनी पूरन सैनी दिनेश सैनी एड. गोपाल सैनी एड. मदन गोपाल सैनी तोता राम सैनी एड. महेंद्र सैनी कान्हा सैनी प्रताप सैनी कैलाश सैनी राम सैनी रितिक सैनी महेश सैनी कृष्णा सैनी आदि उपस्थित थे-

अध्यक्षता की – रमेश सैनी

संचालन किया – सोनू सैनी 
भवदीय
मोतीलाल सैनी 8755396365

About The Author

Taza Khabar