October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर02नवम्बत*बेवजह परेशान व मारपीट करने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी।

कानपुर02नवम्बत*बेवजह परेशान व मारपीट करने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी।

कानपुर02नवम्बत*बेवजह परेशान व मारपीट करने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी।

व्यापारियों के रोष को देखते हुए और अति संवेदनशील इलाका होने के चलते कई थानों की फोर्स आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार दादा मियां चौराहे के पास सर्दियों में बड़ी वीडी मार्केट लगती है। और जहां पर सभी प्रकार के ऊनी कपड़े मिलते हैं। शाम को गस्त के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने के दौरान व्यापारियों से मारपीट कर दी। जिससे गुस्साए व्यापारियों ने पूरी मार्केट बंद कर दी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी व सपा विधायक मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान लगभग 3 से 4 घंटे तक पूरी मार्केट बंद कर व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद व्यापारी शांत हुए और मार्केट को फिर से खोला गया।

बाइट- व्यापारी

बाइट- अमिताभ बाजपेई (सपा विधायक)

बाइट- बृजेश श्रीवास्तव (एडीसीपी पूर्वी)

Taza Khabar