April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24सितम्बर*गोविंद नगर सिद्धेश्वर गार्डन के पीछे वाली बस्ती ने लिया विशाल सागर का रूप*

औरैया24सितम्बर*गोविंद नगर सिद्धेश्वर गार्डन के पीछे वाली बस्ती ने लिया विशाल सागर का रूप*

*ब्रेकिंग न्यूज़ ,,औरैया*

*रिपोर्ट ,,अमित गुप्ता*
*मो. 79837 93528*

औरैया24सितम्बर*गोविंद नगर सिद्धेश्वर गार्डन के पीछे वाली बस्ती ने लिया विशाल सागर का रूप*

*लगातार पिछले 3 महीने से भरा हुआ है पानी पहले कुछ कम था पानी लेकिन पिछले सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश से जलभराव का स्तर और अधिक बढ़ा*

*बच्चों की पढ़ाई लिखाई में बाधा बन रहा है भरा हुआ पानी*

*मोहल्ले वाले पलायन को मजबूर अगर इसी प्रकार पानी के जलभराव को नहीं किया गया कम तो लगभग 2 महीने तक भरा रहेगा बस्ती की सड़कों पर पानी*

*नगर पालिका अभियंता ने दिलाया भरोसा कहा पंपसेट लगाकर निकलवाया जाएगा पानी*

*मोहल्ले वालों को उम्मीद आखिर वह समय कब आएगा जब निकाला जाएगा भरा हुआ पानी*

*किसी दिन हो सकता है बहुत बड़ा हादसा मोहल्ले वालों का कहना है कि पानी में लगभग हजारों की संख्या में पनप रहे बड़े-बड़े सांप और जहरीले कीड़े मकोड़े*

*भरे हुए पानी से फैल रही सड़न से अब मोहल्ले वालों में बीमारियों का डर व्यापत है*

*अब मोहल्ले वालों को उम्मीद सिर्फ नगर पालिका परिषद से*

*वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला को जब अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल अपनी टीम को भेज कर बस्ती का मुआयना किया वही बस्ती वालों को दिया पूर्ण भरोसा का जल्दी भरे हुए पानी को निकालने की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी*

About The Author