औरैया18जून*कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ मिलेगा स्वरोजगार का अवसर-अतुल सिंह
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से साक्षात्कार के दौरान कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक श्री अतुल सिंह जी ने बताया कि विगत वर्ष 2021-22 के अंतर्गत 7248 का लक्ष्य था जिसमें 5058 का पूर्ण कर लिया गया , इसके अंतर्गत14 से 35 वर्ष के युवक व युवतियां तथा कम से कम कक्षा 10 पास के लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं पिछले साल26 केंद्र बनाए गए थे जिसमें 18 केंद्र संचालित है।
अतुल सिंह जी ने बताया कि 21 मई को आईटीआई में रोजगार मेला लगाया गया था जिसमें 109 लोगो को रोजगार से जोड़ा गया , साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के 3 केंद्र ऐसे चलाये जा रहे है 1 दिबियापुर में व 2 औरैया में जिसमे युवाओं को खाने रहने व पढ़ने की सारी सामग्री की व्यवस्था केंद्र पर ही मिलती है।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में मेडिकल से जो युवक युवतियां ओजीसी कर रहे है और ओजीसी करके पास कर लेते है उन्हें मेडिकल से जोड़ने का काम किया जाता हैं, जेपी हॉस्पिटल एवम अन्य नोयडा में बड़े बड़े हॉस्पिटल में रोजगार से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है।
जिला प्रबन्धक महोदय ने बताया आगामी सत्र 2022-23 में 1485 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमे 105 का पूरा करा लिया गया है अभी हाल ही में एक केंद्र राम कुमार भारतीय पीजी कॉलेज का एप्रूबल किया गया है और भी कुछ नए केंद्र बनाए जाएंगे।

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित