पंजाब112युवती से मोटरसाईकिल सवारों ने
लमोबाईल छीना
शीशा मार्किट गली नं. 13 में लड़कियों को मारी टक्कर, मोटरसाईकिल छोडक़र हुए फरार
अबोहर, 18 मई (शर्मा): अबोहर शहर में लूटपाट व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए काफी हद तक सफलता हासिल कर ली है लेकिन आज सुबह नई आबादी निवासी लडक़ी काजल पुत्री छिंदरपाल जोकि गली नं. 11 में कुंदन की हट्टी पर काम करती है। जब वह दुकान पर जा रही थी तो नकाबपोश युवकों ने उसका मोबाईल छीन लिया कर फरार हो गये। गली नं. 13 शीशा मार्किट के निकट इन बाईक सवारों ने 12वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा कोमल व सपना को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। इस दौरान भीड़ इकट्ठी हो गई। जिससे बाईक सवार फरार हो गये। मौके पर पीआर को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:5, जानकारी देती युवतियां, व भीड
 
 
 
 
 
 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया,
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।