ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर08अप्रैल*झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पीड़िता ने जिला मजिस्ट्रेट को बयान सुधा सौंपा प्रार्थना पत्र
____________________________
कानपुर नगर थाना बाबू पुरवा अंतर्गत दबंग बारिश हॉस्पिटल संचालक जोकि मानक के विपरीत बिना डिग्री के झोलाछाप कर रहा है नर्सिंग होम का संचालन
जिला मजिस्ट्रेट को पीड़िता राजिया फातिमा की बेटी के मौत के मामले में उसकी बहन ने आपबीती बता कर फूट फूट कर रोई और झोलाछाप के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के साथ-साथ मानक के विपरीत चलाए जा रहे नर्सिंग होम को तत्काल बंद कराने की गुहार लगाई
जानकारी के मुताबिक हंस पुरम की रहने वाली राजिया फातमा पत्नी हसरत अली की 16 वर्षीय बेटी अलीशा फातिमा कि गलत इंजेक्शन देने से सन 2019 में मौत हो गई थी जब से पीड़िता ने सीएमओ कानपुर नगर सहित आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन दबंग बाहुबली धन बली नर्सिंग होम संचालक नाजिम अली की पकड़ सफेदपोश नेताओं की होने के कारण कार्रवाई करना तो दूर जा तक नहीं की गई पीड़िता ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाएगी
आपको बता दें यह वही नाजिम अली खान है जोकि चंद वर्षों में करोड़पति नहीं अरबपति बन कर बैठा है इतना ही नहीं क्षेत्रीय पुलिस को अपनी जेब में रखता है जो लोग इसका विरोध करते हैं उन पर अपराधिक मुकदमा लगा लगा कर हिस्ट्रीशीटर बनाने की कोशिश करता है
जनता दल सेकुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि इसके यहां बिना डिग्री के पढ़ने लिखने वाले लड़के इंजेक्शन लगाते हैं वारिस हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर मात्र 4 फिट का है नर्सिंग होम के लायक जगह नहीं है रेलवे की संपत्ति पर कब्जा करके जीना बनाकर नर्सिंग होम का संचालन करता है नाजिम अली ग्रेजुएट भी नहीं है और ना ही उसके पास कोई डॉक्टरी सर्टिफिकेट है इसके बावजूद सीएमओ कार्यालय की मिलीभगत से आप जनमानस के जाट के साथ खिलवाड़ करके अवैध रूप से नोट की कमाई कर रहा है
जद नेता ने कहा कि विरोध करने पर थाना बाबू पुरवा पुलिस की सांठगांठ से एक नहीं चार चार मुकदमे लिखवा चुका है कुछ मुकदमे 156 3 के अंतर्गत माननीय न्यायालय में फाल्स हलफनामा देकर झूठा मुकदमा लगवाने का प्रयास कर रहा है
जद नेता हामिद हुसैन ने कहा है कि शीघ्र ही जिन लोगों के परिवार के लोगों की इसके गलत इंजेक्शन से मौत हो चुकी है उन सभी लोगों से शपथ पत्र लेकर बहुत जल्दी ही माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दाखिल की जाएगी
हामिद हुसैन नगर अध्यक्ष जनता दल एस कानपुर नगर ,7499501129

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*