February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

25जनवरी25*श्रेयस को आउट करना सबसे आसान...', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई अय्यर की कमजोरी,

25जनवरी25*श्रेयस को आउट करना सबसे आसान…’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई अय्यर की कमजोरी,

25जनवरी25*श्रेयस को आउट करना सबसे आसान…’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई अय्यर की कमजोरी,

जानें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में उन्होंने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया।श्रेयस ने मैच के दौरान दो पारियों में 11 और 17 रन बनाए। अय्यर की विफलता पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बयान दिया है कि अय्यर को आउट करने बेहद आसान है। बासित ने पाकिस्तान टीम को अय्यर को जल्दी से आउट करने का तरीका भी बताया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में अपने मुकाबले खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 23 फरवरी को होगा।

बासित ने श्रेयस के शॉट चयन की आलोचना की
बासित ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई की पहली पारी के दौरान श्रेयस के शॉट चयन की आलोचना की। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वाइड मिड ऑन कैच आउट हुआ था। श्रेयस तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह की फुलर गेंद पर फील्डर के ऊपर से मारने की कोशिश कर रहे थे। इससे भी खराब बात यह थी कि अय्यर ने शॉट का प्रयास किया तब किया, जब मुंबई के छह विकेट गिर चुके थे। बासित ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर को आउट करने का यह सबसे आसान तरीका है।

‘सबसे खराब शॉट श्रेयस अय्यर का था’
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘उस पारी (मुंबई के रणजी ट्राफी मैच) में सबसे खराब शॉट श्रेयस अय्यर का था। टीम ने छह विकेट गंवाए और जम्मू कश्मीर ने मिड-ऑन को पीछे धकेल दिया गया, लेकिन आपने फिर भी गेंद को वहीं मारा। चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर को आउट करने का सबसे आसान तरीका मिड-ऑन को पीछे कर उन्हें कैच कराना है, क्योंकि वह निश्चित रूप से एक बड़ी हिट के लिए जाएंगे।’

शार्दुल और तुनष ने मुंबई टीम की वापसी कराई
शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियन ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर मुंबई टीम की वापसी कराई। मुंबई ने दूसरी पारी में भी 101 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, शार्दुल और तनुष के बीच साझेदारी ने मुंबई को मुसीबत से बाहर निकाला। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 173 रन जोड़कर मुंबई को मैच में वापस लाया। शार्दुल ने अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक जड़ा, जबकि कोटियन ने अर्धशतक जड़ा।

जम्मू-कश्मीर को 205 रन का लक्ष्य मिला
मुंबई ने अपनी पहली पारी में 120 रन बनाए थे। जवाब में जम्मू कश्मीर की पहली पारी 206 रन पर समाप्त हुई थी और उन्हें 86 रन की बढ़त मिली। मुंबई की दूसरी पारी 290 रन पर समाप्त हुई और जम्मू कश्मीर के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच में रोहित शर्मा भी खेल रहे हैं। उन्होंने दोनों पारियों में तीन और 28 के स्कोर बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में चार रन और दूसरी पारी में 26 रन बना। मुंबई की पहली पारी में शार्दुल ने 51 रन और तनुष ने 26 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में शार्दुल ने 119 रन और तनुष ने 62 रन बनाए।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.