अलीगढ़9सितम्बर25*कुलपति प्रकरण में आया फैसला स्वागत योग्य
यूपीआजतक अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन की रिपोर्ट
अलीगढ़
अलीगढ़*एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रो. नईमा खातून की नियुक्ति पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इन्कार कर दिया। इस फैसले का इंतजामिया ने स्वागत किया है। एएमयू जनसंपर्क विभाग की एमआईसी
प्रो. विभा शर्मा ने कहा कि कुलपति के प्रकरण में आया निर्णय महत्वपूर्ण है। यूनिवर्सिटी में एक स्थायित्व के निर्णय अहम था।
एएमयू के पूर्व एनआरएससी सीनियर हाल गुलजार अहमद ने कहा कि पहली महिला कुलपति प्रो.नईमा खातून के लिए ही खुशी की बात नहीं है,बल्कि पूरी अलीगढ़ बिरादरी के लिए भी यह एक अहम फैसला है।फैसला आने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन ने कहा पहली महिला कुलपति प्रो.नईमा खातून प्रकरण में आया सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है जो की अलीगढ़ के लिए गौरव का विषय है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति महिला सशक्तिकरण का एक प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।
More Stories
कौशाम्बी9सितम्बर25*मनौरी बाजार में आगामी होने वाले ऐतिहासिक दशहरा मेला के लिए मेला कमेटी की बैठक हुई सम्पन*
जालौन9सितम्बर25*किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन किया।
लखीमपुर खीरी9सितम्बर25*लखीमपुर खीरी – आज की कुछ खबरें