बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बिजनौर। मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया व फुरकानिया हायर सेकेंडरी स्कूल,चांदपुर रोड बिजनौर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मदरसे में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने सामूहिक रूप से क़ौमी तराना और मुल्क़परस्ती के नग़मे पेश किए।
इस मौके पर मदरसे के मैनेजर मौलाना डॉ0 फुरकान मेहरबान अली अल मदनी ने दिया देशवासियों को संदेश।
उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि आज के दिन हमारे भारत मुल्क को अंग्रेजों से आज़ादी मिली थी। आज का दिन उन लाखों बलिदानों को याद करने का है, जिन्होंने अपने खून से इस देश की मिट्टी को सींचा है।
मैं सबसे पहले भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता हूँ और उसके साथ-साथ वर्तमान भारत को मज़बूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने वाले हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मुबारकबाद देता हूँ। जिनकी सरकार के नेतृत्व में आतंकवाद की कमर टूट चुकी है। सीमा पार बैठे दुश्मनों को अब भारत की चुप्पी नहीं, उसकी कार्रवाई से डर लगने लगा है।
मैं अपने सूबे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का भी शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने न केवल उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया, बल्कि प्रदेश को माफिया-राज और भ्रष्टाचार से मुक्त कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। योगी जी के प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने तलबा से अपील करते हुए कहा कि सभी तलबा इल्म हासिल करके न सिर्फ़ अपने ख़ानदान और बस्ती का नाम रौशन करेंगे, बल्कि पूरे भारत देश को तरक़्क़ी की नई मंज़िलों तक पहुंचाने का काम करेंगे। देश में मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम देंगे।
अंत में उन्होंने मुल्क के लिए यही दुआ करते हुए कहा या अल्लाह! इस मुल्क को हर बुराई से बचा और हम सबको मिलकर एक मजबूत, खुशहाल भारत बनाने की तौफीक दे। जय हिन्द! जय भारत!
More Stories
कौशांबी16अगस्त25* 79वे स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद में निकली बाइक रैली*
मिर्जापुर: 16अगस्त 25 *डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शानदार आयोजन*
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।