पूर्णिया बिहार 15 अप्रैल 25* लापरवाही से एक किशोरी अपना हाथ गंवा बैठी।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ प्रखंड के निज गेहुंआ पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही से एक किशोरी अपना हाथ गवा बैठी और वह पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है। इस घटना से गांव में बिजली विभाग के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। गांव वालों का आरोप है कि पिछले एक महीना से 11हजार वोल्टेज वाली धारा प्रवाहित बिजली का तार लटक रहा है, जिसकी शिकायत बार-बार बिजली विभाग के अभियंता एवं कर्मी से की गई है किंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया, फलस्वरूप। रविवार को बथना गांव के मोहम्मद आसिफ की 17 वर्षीय पुत्री फैजा खातून के तार के चपेट में आने से उसका एक हाथ धर से पूरी तरह अलग हो गया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की बच्चों के झगड़े को सुलझाने जा रही थी तभी वह विद्युत प्रभावित 11हजार वोल्टेज वाले झूलता हुआ तार के चपेट में आ गई और वह बुरी तरह झुलस गई। जिससे उसका एक हाथ वही धर से कट कर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना फैलते ही वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए और वहां अफरा तफरी मच गई। गांव वालों ने कटा हुआ हाथ वहीं छोड़कर लड़की को लेकर तुरंत सदर अस्पताल पूर्णिया ले गये। किंतु उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए वहां से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है। मुखिया पति मजौम्मिल हुसैन सहित गांव वालों ने बताया कि गालीमत रही कि और कोई बिजली के चपेट में नहीं आया और बड़ी घटना होने से बच गया। यह घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है।झूलते हुए तार के बारे में बिजली विभाग के अभियंता एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी को कई बार शिकायत किया गया था। किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। लोग घटना के दोषी सीधे बिजली विभाग के अभियंता को मान रहे हैं। घटना की सूचना स्थानीय सांसद एवं विधायक को भी दी गई है। दूसरी ओर गांव वालों का कहना है कि जब तक इसकी गहराई से जांच नहीं होगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक बिजली के झूलते तार को जोड़ने का विरोध किया जायेगा।

More Stories
लखनऊ,12/11/25* उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने महिलाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
कानपुर नगर 12/11/2025*टोल टैक्स बचाने के लिए गांव वालों की जान खतरे में डालते तेज़ रफ़्तार से गांव के बीच गुजरने वाले डंपर*
लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण khbre